घपला: जाली डेथ सर्टिफिकेट से एनआरआई का फ्लैट बेच डाला

गलाडा में फाइल चोरी घोटाले के बाद अब एनआरआई की प्रॉपर्टी फर्जी डेथ सर्टिफिकेट के जरिए बेचने का मामला सामने आया है। लुधियाना निवासी एनआरआई हरजीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता सुरजीत सिंह का निधन हाल ही में हुआ था, लेकिन किसी ने उनके नाम से जाली डेथ सर्टिफिकेट बनाकर सेक्टर 40 स्थित फ्लैट नंबर 947 एमआईजी को बेच दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर विपन कुमार ने यह फ्लैट खरीदा और जाली कागजात बनाकर गलाडा में जमा कर दिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब हरजीत सिंह के रिश्तेदार सरबजीत सिंह ने जांच शुरू की और अस्पताल से असली डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त कर पुलिस को सौंपा। सरबजीत का आरोप है कि 2 महीने से वह गलाडा और एनआरआई थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रॉपर्टी डीलर सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई फ्लैट्स के जाली दस्तावेज बनाकर बेच चुका है। जब उससे संपर्क किया गया तो उसने अपना फोन बंद कर लिया। गलाडा में पहले भी करोड़ों रुपए के एससीओ बेचने घोटाले हो चुके हैं। एनआरआई थाने के एसपी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच जारी है और दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे गए हैं। गलाडा के एस्टेट अफसर डॉ. अमन गुप्ता ने भी जांच की पुष्टि की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *