भीलवाड़ा के माणिक्यलाल वर्मा टेक्सटाइल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रोफेसर की बॉडी शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में उनके आवास पर शुक्रवार को बाथरूम में टॉयलेट सीट पर मिली। प्रतापनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर की डेथ एक दिन पहले (गुरुवार) को हो गई थी। प्रोफेसर पर 2 साल पहले कोटा के राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) में रहते छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर हेड ऑफिस भीलवाड़ा भेजा गया था। प्रताप नगर सीआई सुरजीत ने बताया- एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश कुमार परमार (52) पुत्र धर्म सिंह मूल रूप से श्रीगंगानगर की विनोबा बस्ती के रहने वाले थे। भीलवाड़ा में वे प्रतापनगर थाना इलाके के उगम विहार कॉलोनी में एक मकान में किराए पर अकेले रहते थे। प्रोफेसर ने गुरुवार (24 अप्रैल) को फोन से अपने एक रिश्तेदार से बात की थी। इसके बाद गुरुवार शाम से ही वे फोन नहीं उठा रहे थे। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक भी जब वे घर से बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस को सूचना दी। प्रतापनगर थाना पुलिस शुक्रवार सुबह 11 बजे मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर अंदर चेक किया तो प्रोफेसर का शव बाथरूम में टॉयलेट सीट पर मिला। पूछताछ में आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रोफेसर बहुत ज्यादा शराब पीते थे। हालांकि महात्मा गांधी हॉस्पिटल में शुक्रवार को बॉडी का पोस्टमॉर्टम करने के बाद मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अनुपम बंसल ने बताया- उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। शराब के कारण शरीर के अंग डैमेज होना नहीं पाया गया। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण साफ होंगे। शुक्रवार को श्रीगंगानगर ने परिजन के आने के बाद शव सौंप दिया गया। एग्जाम में पास करने के लिए बनाया फिजिकल होने का दबाव
एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार आरटीयू कोटा में एग्जाम में पास करवाने के बदले में अस्मत मांगने, महिला सहायक प्रोफेसर से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने के मामले में आरोपी था। कॉलेज में पढ़ने वाली फाइनल ईयर की छात्रा ने पुलिस में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में छात्रा ने बताया था- परमार ने परीक्षा में पास करने की एवज में उस पर फिजिकल होने का दबाव बनाया था। मामला सामने आने के बाद परमार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतों के बाद हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में प्रोफेसर परमार और एक स्टूडेंट की दूसरी स्टूडेंट से अश्लील बातचीत का ऑडियो भी सामने आया था। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया था। इस मामले में परमार की गिरफ्तारी भी हुई थी। प्रोफेसर के खिलाफ कोटा के अलावा जयपुर में भी एक प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं ने छेड़छाड़ और अपने पास बुलाने की शिकायत दी थी। ———- घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने वाला प्रोफेसर सस्पेंड:कोटा RTU में बवाल, गुस्साई भीड़ ने VC को जूता मारा एग्जाम में अच्छे नंबरों के बदले छात्राओं पर फिजिकल रिलेशन का दबाव बनाने वाले राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार को सस्पेंड कर दिया गया है। परमार के खिलाफ एक छात्रा ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। (पढ़ें पूरी खबर)