जालंधर| थाना नंबर 8 के अधीन आते लाठी मार मोहल्ला क्षेत्र में रविवार दोपहर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोर आराम से चुरा ले गया। घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शुभम सेठी ने बताया कि उसने स्प्लेंडर बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह बाहर आया तो वह गायब थी। जब उन्होंने गली में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो एक युवक गली में घूम रहा था। बार-बार मोटरसाइकिल के पास आ रहा है। इसके बाद युवक ने मोटरसाइकिल में चाबी लगाई और उसे स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फुटेज के आधार पर चोर का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।