शहर में एक मकान के सामने कचौरी का ठेला लगाने वाले का मकान मालिक और उनके भाई के साथ विवाद हो गया। ठेले वालों ने मकान मालिक के भाई से मारपीट कर सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के यूआईटी के निकट का है। यूआईटी सामने रहने वाले मुकेश त्रिपाठी के मकान के पास कचौरी का ठेला लगाने को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। ठेले वाले ने मुकेश के भाई राजेश के सिर में कचौरी की जाली और किसी नुकीली लोहे के हथियार से वार कर दिया, जिससे खून बहने लगा। उसे घायल हालत में महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में 6 टांके लगे। मामले को लेकर मुकेश त्रिपाठी ने रिपोर्ट दी कि जिसमें उसने बताया कि कुछ दिन से उसके घर के बाहर कोटा कचौरी के नाम से राहुल भाटी और राजकुमार भाटी ठेला लगा रहे थे। कई बार उनको मना करने के बाद भी वे नहीं माने। उनके भाई राजेश ने फिर से मना किया तो दोनों ने हमला कर दिया और जाते समय जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे गए। 10 दिन से लगा रहे थे ठेला हमले में घायल विजय ने बताया कि पिछले 10 दिन से कचोरी वाले ने अपना ठेला घर के बाहर लगा रखा था। लगातार इसे मना कर रहे थे, यहां के पार्षद को भी बोला, उन्होंने भी इसे मना किया लेकिन फिर भी ठेला घर के बाहर लगा रखा था। आज उसे समझाने गया तो उसने कचौरी निकालने झारी और ठेला बांधने की चैन से मारपीट कर दी। मेरे सिर पर 6 टांके आए हैं।सुभाषनगर सीआई शिवराज गुर्जर ने बताया कि मामले में घायल का इलाज जारी है, रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है।