सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। वार्ड नंबर 1 की रहने वाली सांवला बाई अपने घर के बाहर धूप सेंक रही थीं, तभी अचानक एक कार चालक ने उन पर वाहन चढ़ा दिया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि कार सीधे महिला की ओर बढ़ती है और उनके दोनों पैरों पर से गुजर जाती है। हादसे के बाद महिला घायल हो गई। देखिए घटना के तीन विजुअल्स कार चालक ने खुद पहुंचाया अस्पताल
बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सांवला बाई ने फिलहाल कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि वह दोबारा पीड़िता से संपर्क करेगी। एसडीओपी के मुताबिक, जिस कार से महिला घायल हुई, उसी कार चालक ने उन्हें नर्मदापुरम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कहा कि यदि महिला शिकायत करती हैं, तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है और लोगों में घटना को लेकर नाराज़गी देखने को मिल रही है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।


