दतिया के थाना थरेट क्षेत्र में रहने वाले भदोले कुशवाहा और उनके परिवार ने बुधवार शाम को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। फरियादी भदोले कुशवाहा और उसके परिजनाें ने बताया कि 12 दिसंबर को करीब एक बजे आरोपी अन्नू जोशी अपने साथियों के साथ हाथों में हथियार लेकर उनके घर में घुसा और परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद अनु और उसके साथियों ने घर में रखें सोने चांदी के जेवरात और घर में रखे एक लाख 65 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। घायल अवस्था में भदोले ओर उसके परिवार के लोग थरेट थाना पहुंचे और अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की। थरेट थाना पुलिस ने भदोले की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। फरियादी भदोले कुशवाहा का कहना है कि घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी थरेट थाना पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में अभी तक कोई प्रयास नहीं किया। भदोले कुशवाहा ने थरेट थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है और आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद खुलेआम इलाके में घूम रहे है। जिसको लेकर पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई। एएसपी बोले- सेवड़ा एसडीओपी करेंगे मामले की जांच इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे का कहना है कि, मेरे पास शिकायत आई है, एसडीओपी सेवड़ा को जांच के लिए लिख दिया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उचित कार्रवाई की जाएगी।