भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना गेट हकीमां की पुलिस ने भगतांवाला एक घर से 10 लाख रुपए की चोरी करने के मालमे में दो युवकों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों से 4 लाख रुपए रिक्वर किया है। आरोपियों की पहचान नूरी मोहल्ला के रहने वाले अमन (35) और अभय (22) के रूप हुई है। एडीसीपी सिटी-1 विशालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में दीपक कुमार निवासी भगतांवाला ने बताया कि 30 नवंबर की रात को उसके घर में अलमारी से 10 लाख रुपए चोरी हो गए। उस वक्त वह अपने घर से कहीं बाहर गया था। जब 1 दिसंबर को वापस घर आया तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए दोनों आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें मेन मास्टरमाइंड अमन था। इस आरोपी के खिलाफ से पहले से एनडीपीएस, आबकारी और चोरी के 9 केस अलग-अलग थानों में केस दर्ज है।