फाजिल्का जिले के अबोहर के प्रेम नगर में दो सप्ताह पहले एक सूने घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपियों के साथियों की तलाश की जा रही है। पार्टी से लौटने पर बिखरा मिला सामान जानकारी के अनुसार घर के मालिक हरिद्वार गए थे और उनका बेटा रात को दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था। पंकज कुमार पुत्र सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई की देर रात जब वह पार्टी से लौटा, तो देखा कि अज्ञात चोरों ने उसके घर से 1 लाख 20 हजार की नगदी, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, सोने की चैन, लॉकेट और दो मोबाइल चुरा लिए थे। सीसीटीवी कैमरों को भी पहुंचाया नुकसान चोरों ने घर में लगे कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज से दो युवकों की पहचान संत नगर निवासी आकाश पुत्र सुरेश कुमार और आकाश कुमार पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक अपने घरों से फरार थाना प्रभारी परमजीत ने बताया कि आरोपी युवक अपने घरों से फरार हैं। उनके परिवार वालों को चेतावनी दी गई है। पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।