घर से बिना बताए गई महिला ने की कोर्ट मैरिज:पहले पति ने किया किडनैप, दो नामजद और 10-11 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एक विवाहिता अपने ससुराल में बताए बिना किसी दूसरे व्यक्ति के साथ घर से चली गई। बाद में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इससे नाराज पहले पति ने अपने भाई और करीब एक दर्जन व्यक्तियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के दूसरे पति के घर में घुसकर मारपीट की और पत्नी का अपहरण कर लिया। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में दो नामजद और 10-11 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में राजेन्द्र कुमार पुत्र हरकृष्ण निवासी ओटू रोड वार्ड सात, ग्राम धनूर जिला सिरसा हरियाणा हाल आठ बारानी, सरदारगढ़िया रोड, शान्ति निकेतन स्कूल के पास भादरा ने बताया कि जसविन्द्र कौर पुत्री प्रेमकार निवासी पंजमाला जिला सिरसा की शादी उसके गांव धनूर में पवन कुमार पुत्र रामप्रताप के साथ हुई थी। जसविन्द्र कौर 4 सितंबर को अपने घर से बिना किसी को बताए हुए उसके साथ चली गई थी। उन दोनों ने 20 सितंबर को कोर्ट मैरिज कर ली। जसविन्द्र कौर के पति पवन ने जसविन्द्र कौर के घर से चले जाने पर 5 सितंबर को सिरसा जिले के रानिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था। जसविन्द्र कौर ने वकील के माध्यम से ऐलनाबाद कोर्ट में पेश होकर अपने ब्यान दर्ज करवाए कि वह अपनी मर्जी से राजेन्द्र यानि उसके साथ गई थी और आगे से भी राजेन्द्र के साथ रहना चाहती है। वह जसविन्द्र कौर को 10 अक्टूबर को अपने साथ लेकर अपने मकान आठ बारानी सरदारगढ़िया रोड, शान्ति निकेतन स्कूल के पास भादरा में रहने लगा। 10 नवंबर को वह व उसकी पत्नी जसविन्द्र कौर अपने घर में मौजूद थे। दोपहर करीब 12.30 बजे पवन कुमार, मलकीत पुत्र काला निवासी धनूर जिला सिरसा हरियाणा व 10-11 आदमी उसकी ढाणी में आए और मारपीट कर उसकी पत्नी जसविन्द्र कौर को जबरन गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई निक्कूराम के सुपुर्द की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *