घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 11 नवंबर को, 14 को आएंगे नतीजे

अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही यहां 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जाएगी। इस चुनाव में 2,55,823 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है। 2024 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन झामुमो के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में हुई रिक्ति के छह महीने के भीतर उपचुनाव कराने का नियम है। इसीलिए भारत निर्वाचन आयोग ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है। 13 अक्टूबर से नामांकन पत्र भरा जाएगा। उपचुनाव की घोषणा होते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। -शेष पेज 11 पर हेमंत ने 15 को बुलाई झामुमो की बैठक घाटशिला उपचुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अक्टूबर को झामुमो की विस्तारित बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे से हरमू स्थित सोहराई भवन में होने वाली बैठक में पार्टी की केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, सचिव, महानगर अध्यक्ष, जिला एवं महानगर संयोजकों को बुलाया गया है। बैठक में घाटशिला उपचुनाव, बिहार चुनाव के अलावा पार्टी के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद सांगठनिक स्थिति, वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी। इन पहचान पत्रों पर दे सकते हैं वोट मतदान के लिए वोटर आईडी कार्ड मुख्य पहचान पत्र होगा। मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की पासबुक (फोटो सहित), ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, सरकारी सेवा पहचान पत्र, सांसद/विधायक परिचय पत्र या यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड दिखाकर भी वोट डाल सकेंगे। 85 वर्ष से अधिक: 629 सभी बूथों पर वीवीपैट का उपयोग… उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके। ऐसा होगा चुनाव कार्यक्रम 13 अक्टूबर: नामांकन पत्र भरना शुरू 21 अक्टूबर: पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर: नामांकन पत्रों की जांच 24 अक्टूबर: नाम वापसी की तिथि 11 नवंबर: मतदान 14 नवंबर: मतगणना विधानसभा चुनाव 2024 उपचुनाव 2025 पिछले चुनाव से 4456 वोटर बढ़े 85 वर्ष से अधिक: 636 18-19 साल के: 2,870 18-19 साल के: 16,178 महिला वोटर 1,28,050 महिला वोटर 1,30,921 पुरुष वोटर 1,23,314 पुरुष वोटर 1,24,899 सर्विस वोटर: 360, बूथ :218 सर्विस वोटर: 368, बूथ :230 कुल मतदाता 2,51,367 कुल मतदाता 2,55,823 घाटशिला उपचुनाव महाभारत

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *