कोंडागांव में सड़क हादसे में पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने दो नई योजनाएं शुरू की हैं। आयुष्मान दुर्घटना उपचार योजना के तहत पीड़ितों को आयुष्मान भारत से जुड़े अस्पतालों में 7 दिन तक डेढ़ लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। राहवीर योजना के तहत घटना के एक घंटे के अंदर घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार की नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 का हिस्सा है। नेकदिल नागरिकों को प्रोत्साहित करेगी सरकार इस पहल से दुर्घटना पीड़ितों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उन्हें आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। साथ ही राहवीर योजना से लोगों में मदद करने की भावना को बढ़ावा मिलेगा। अक्सर लोग कानूनी उलझनों के डर से दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने से हिचकते हैं। यह योजना ऐसे नेकदिल नागरिकों को प्रोत्साहित करेगी। यह सुविधा राज्य के सभी आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में उपलब्ध होगी। इससे न केवल पीड़ितों को तुरंत इलाज मिलेगा बल्कि कई जिंदगियां भी बचाई जा सकेंगी।