भास्कर न्यूज | जालंधर पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन पंजाब (पहलवान) ने लंबित मांगों के हल के लिए आवाज बुलंद की है। नेता बीएस सेखों ने वीरवार को जालंधर में कहा कि जिन मुलाजिमों ने पूरी जिंदगी पंजाब के हर कोने तक बिजली पहुंचाने में लगाई है, रिटायरमेंट के बाद उनकी समस्याओं के हल के लिए देरी करना गलत है। फेडरेशन ने यह भी मांग की कि घुटना बदलने और आंखों के लेंस बदलने की दरों में पंजाब सरकार के विभागों में अधिक आर्थिक लाभ मिलता है। पावरकॉम इसके बराबर पैसा दे। चेयरमैन ने मैनेजर आईआर और वेलफेयर विभाग को इस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पावरकॉम के सीएमडी बलदेव सिंह सरां के ऑफिस में मांगपत्र सौंपा है। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बाबा अमरजीत सिंह सूबा प्रधान ने की। उनके साथ जनरल सेक्रेटरी बीएस सेखों, डिप्टी जनरल सेक्रेटरी राजिंदर ठाकुर, ऑफिस सेक्रेटरी शिवदेव सिंह, परमजीत सिंह, नरेश कुमार, अक्षदीप सिंह और राजबीर सिंह शामिल थे। सेखों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन एवं सीएमडी बलदेव सिंह सरां और डायरेक्टर फाइनेंस एसके बेरी को बताया कि 1 जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए पेंशनरों को संशोधित वेतनमान का एरियर दो हिस्सों में दिया जा रहा है। एक हिस्सा उन कर्मचारियों को दिया जा रहा है जिन्होंने कुछ समय तक 1 जनवरी 2016 के बाद नियमित सेवा की और दूसरा हिस्सा उन्हें जो कुछ महीने सेवा के बाद रिटायर हो गए। इससे कई पेंशनरों की 56 से 62 किश्तें बन रही हैं, जो गलत है। पंजाब सरकार की 18 फरवरी 2025 की नोटिफिकेशन में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।