धमतरी| विवाह कार्यक्रम में बाजा बजाने गए युवक की करंट से मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस के मुताबिक घोघोपुरी गुरूर निवासी फलेश्वर यादव (18) मवेशी चराने का काम करता था। इसके साथ वह शादी में बाजा बजाता था। सनौद में शादी कार्यक्रम में अपने साथियों के साथ बाजा बजाने गया था। 17 फरवरी को शाम टेंट में लगे लोहे की पाइप में करंट सप्लाई हो गया। जिसके संपर्क में फलेश्वर आ गया। पलारी अस्पताल से धमतरी रेफर किया।