देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में चल रहे संकट का असर पंजाब के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है। शनिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल 18 फ्लाइट्स कैंसिल हुई। इसके साथ अमृतसर में भी कई फ्लाइट्स लेट हुईं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर ड्यूटी जा रहे आर्मी जवान भी परेशान नजर आए। वहीं, एक महिला 4 दिन से अपने छोटे बच्चे के साथ फंसी हुई है। कल्पना नाम की इस यात्री ने बताया कि उसे चंडीगढ़ से कोयम्बटूर जाना था, लेकिन कभी फ्लाइट कैंसिल, कभी लेट होने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि इंडिगो स्टाफ ने आगे कनेक्टिंग न होने का कारण बताया है। उधर, फ्लाइट कैंसिल होने पर टैक्सी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। मांग बढ़ने से टैक्सी बुकिंग की कीमतों में भी बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। कीमतें तीन गुणा तक हो गई हैं। इसको लेकर मोगा के रहने वाले एक्टर सोनू सूद ने वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा कि मेरा खुद का परिवार इस मुश्किल में 4 घंटे फंसा रहा। लेकिन हम इन सब के लिए ग्राउंड स्टाफ को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने कहा कि ये समय मुश्किल जरूर है, लेकिन लोगों को उनसे प्यार से ही बात करनी चाहिए। उधर, चंडीगढ़ से एक यात्री परमजीत कौर ने बताया कि उनकी फ्लाइट आज दोपहर 12.45 की थी, जिसे अब 3.30 पर शेड्यूल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई किसी जरूरी काम से जाना था, लेकिन आज भी फ्लाइट्स देरी से चल रही है। वहीं, नेशनल गेम्स के लिए विशाखापट्टनम जाने को तैयार रोलर स्केटिंग टीम भी परेशान हो रही है। फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री पूरे रात एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। उन्होंने कहा कि न खाने-पीने की व्यवस्था मिली और न ही रहने की। यात्रियों का कहना है कि पहुंचते ही पता चला फ्लाइट कैंसिल है, जबकि पहले कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी। पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


