चंडीगढ़ में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 26 लाख ठगे:यूट्यूब ऐड से झांसे में लिया, वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर फेक प्लेटफॉर्म पर कराए ट्रांजैक्शन

चंडीगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें शेयर इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक युवक से 26.50 लाख रुपए की ठगी की गई है। हेलो माजरा ट्रांजिट कैंप निवासी प्रियंक मिश्रा ने साइबर सेल, थाना-17 में शिकायत दी कि 27 अप्रैल 2025 को वे यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो देख रहे थे, तभी एक पॉप-अप ऐड दिखा जिसमें शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दावा किया गया था। लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां नितिन शर्मा, तेज कुमार जैन और निकिता जायसवाल नाम के लोग खुद को इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बताते हुए शेयर और आईपीओ में पैसे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे थे। ग्रुप में निवेश से जुड़े लेक्चर और क्विज के जरिए लाखों कमाने के दावे किए गए और लोगों को इनाम भी दिए जा रहे थे। प्रियंक मिश्रा ने भी इनकी बातों में आकर ‘यशवी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड’ नाम के फर्जी प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया और अलग-अलग बैंक खातों में कुल 26.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पढ़े-लिखे हों या अनपढ़, ठगी के जाल में लोग हर रोज़ फंसते जा रहे हैं। पैसे मांगने पर कार्रवाई की धमकी शिकायत में मिश्रा ने बताया कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे उल्टा कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई और कहा गया कि उनकी कंपनी का नियम है कि इतनी बड़ी रकम नहीं निकाली जा सकती है। इसके लिए उसे कुछ रकम और जमा करनी होगी। इस तरह से वे उस पर दबाव बनाने लगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *