चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन:पंजाब राजभवन का घेराव करने निकले कार्यकर्ता; बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध, पुलिस ने हिरासत में लिया

चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में सेक्टर 18/19 लाइट पॉइंट के पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ इक्कठा हुई । जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पंजाब राजभवन की तरफ कूच किया। 19 थाना पुलिस ने पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया प्रदर्शनकारी राजभवन का घेराव करने के लिए जा रहे थे। जिसके बाद सेक्टर 19 थाना पुलिस ने चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं इस विरोध प्रदर्शन से सड़क पर वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़क पर जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने निजीकरण के फैसले को गलत ठहराते हुए वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मुनाफे में चल रहा है। ऐसे में इसे निजी हाथों में देना जनहित के खिलाफ है। लक्की बोले- मरते दम तक लड़ते रहेंगे एचएस लक्की ने कहा वह राजभवन तक शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें मार्च नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जितने मर्जी मुकदमे दर्ज कर ले, चाहे जितनी मर्जी बार गिरफ्तार कर लें। लेकिन यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है, यह जनता की लड़ाई है और जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले लड़ती आई है। आगे भी मरते दम तक लड़ते रहेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *