चंडीगढ़ में ट्रैफिक सुधार को लेकर DC ने बुलाई बैठक:5 फैसले लिए; गलत स्पीड बोर्ड हटेंगे, अवैध टैक्सी स्टैंड पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला रोड सेफ्टी कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में ट्रैफिक एसएसपी, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, चीफ आर्किटेक्ट ऑफिस, आबकारी विभाग और नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए: 1. गलत स्पीड बोर्ड हटाए जाएंगे 1131 रोड लिंक की मैपिंग में पाया गया कि 637 जगहों पर लगे स्पीड बोर्ड नियमों से मेल नहीं खाते। 178 सड़कों पर कोई बोर्ड ही नहीं और 175 जगहों पर टू-व्हीलर के लिए बोर्ड नहीं लगे हैं। डीसी ने इंजीनियरिंग विभाग और ट्रैफिक पुलिस को समयबद्ध सुधार के निर्देश दिए। 2. सेक्टर 29/30 लाइट प्वाइंट पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण एसडीएम (ईस्ट) और अन्य विभाग संयुक्त सर्वे करेंगे। लोहे की रेलिंग और दीवार लगाने के आदेश दिए गए हैं ताकि अतिक्रमण रोका जा सके। 3. सेक्टर 9/10 जन मार्ग पर स्पीड कंट्रोल के उपाय व्यस्त सड़क पर 15 मिमी ऊंची स्पीड स्ट्रिप्स लगेंगी ताकि वाहन धीमी गति से चलें। काम मानसून के बाद शुरू किया जाएगा। 4. ट्रिब्यून चौक के पास अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई नोवोटेल होटल के पास चल रहे अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाया जाएगा। यहां लोहे की ग्रिल लगाई जा रही है, जो जुलाई के पहले हफ्ते तक पूरी होगी। ट्रैफिक पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) मांगी गई है। 5. धनास लाइट प्वाइंट पर शराब ठेके को लेकर सख्ती यहां पार्किंग की कमी और भीड़भाड़ के चलते डीसी ने नाराजगी जताई। आबकारी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि यहां भविष्य में शराब ठेका न दिया जाए, अगली नीलामी में यह स्थान शामिल न किया जाए और ठेके के लिए दूसरी जगह खोजी जाए यह बैठक ट्रैफिक सुधार की दिशा में एक बड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है, जिसमें ग्राउंड लेवल पर सख्त कार्रवाई और ठोस प्लानिंग की बात की गई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *