चंडीगढ़ में दो गाड़ियों में टक्कर के बाद हंगामा:छात्रों और ड्राइवर में मारपीट, UPSC की तैयारी कर रहे युवक, पुलिस ने हिरासत में लिए

चंडीगढ़ में गुरुवार की रात दो गाड़ियों की टक्कर के बाद हंगामा मच गया। टक्कर के बाद एक गाड़ी में सवार युवक ने दूसरी गाड़ी के चालक पर पिस्टल तान दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवकों ने पुलिस से भी झड़प की। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर मारपीट का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि प्रणय और मनीष सेक्टर-15 में किराये पर रहते हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ी से छलांग जब पुलिस ने पिस्टल दिखाने वाले प्रणय और मनीष को पकड़कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, तो दोनों बार-बार गाड़ी से छलांग लगाकर नीचे उतर जाते। पुलिस ने कई बार उन्हें गाड़ी में बैठाया, लेकिन वे फिर से छलांग लगा देते। इस दौरान दोनों पुलिस से चीख-चीख कर कह रहे थे कि उनका मोबाइल फोन वापस कर दिया जाए। पुलिस ने आखिरकार उनका मोबाइल उठाकर उन्हें गाड़ी में धकेल दिया। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उस मोबाइल फोन में ऐसा क्या था, जिसके लिए वे पुलिस से झड़प कर रहे थे। UPSC की तैयारी कर रहे युवक शामिल थाना-39 पुलिस के मुताबिक, एक गाड़ी में प्रणय और मनीष नाम के युवक थे, जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं और सेक्टर-15 में किराए पर रहते हैं। दूसरी गाड़ी का चालक सूरज नाम का टैक्सी ड्राइवर था। टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। पुलिस के अनुसार, युवकों के पास से जो पिस्टल मिली, वह टॉय गन थी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने सेक्टर-17 में शहीद भगत सिंह के एक कार्यक्रम में किया था। छात्र सूरज बोला- तेज रफ्तार टैक्सी ने टक्कर मारी पुलिस ने जांच के बाद मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। सूरज ने आरोप लगाया कि वह खुड्‌डाअली शेर गांव से लौट रहा था, तभी पीछे से उनकी गाड़ी तेज रफ्तार में आकर उनकी टैक्सी से टकरा गई। बाहर निकलने पर युवकों ने पिस्टल दिखाकर डराया। वहीं प्रणय का कहना है कि उन्होंने किसी को नहीं डराया, पिस्टल असली नहीं थी, बल्कि शहीद भगत सिंह कार्यक्रम में इस्तेमाल की गई डमी पिस्टल थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *