चंडीगढ़ में स्थित डड्डूमाजरा EWS कॉलोनी में 11 जून 2025 की रात एक महिला पर हमला करने और दहशत फैलाने के मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को मलोया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहाली जिले के जीरकपुर निवासी सुभाष कुमार उर्फ शुभम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा जांच के दौरान इस वारदात में सुभाष, अंकित, निक्की, साहिल, हसीन, बत्ती और अन्य लड़कों की पहचान हुई थी। इससे पहले साहिल, हसीन और विकास उर्फ बत्ती को गिरफ्तार किया जा चुका है। देसी कट्टे समेत गिरफ्तार आरोपी को पकड़ने के लिए मलोया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह की अगुआई में टीमें रेड कर रही थी। जैसे ही पुलिस को आरोपी शुभम का पता चला तो पुलिस ने रेड कर आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि जो देसी कट्टा उसके पास से बरामद हुआ है, वह कहां से खरीदा था और उसके साथ अब तक कितनी वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। अब कितनी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी। बाइक छोड़ आरोपी फरार 11 जून 2025 को देर रात मलोया स्थित DMC कॉलोनी में गश्त पर तैनात कॉन्स्टेबल आशीष (1729/CP) और विजय (2774/CP) जब डड्डूमाजरा EWS कॉलोनी के पास पहुंचे तो देखा कि 5-6 लड़के बाइक और पैदल डंडों और रॉड के साथ हंगामा मचा रहे थे। उन्होंने एक महिला रानी देवी को घायल कर दिया था। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले और एक बाइक मौके पर छोड़ गए। आरोपियों के पास हथियार भी थे, जिनमें पिस्टल और डंडे शामिल थे। इन धाराओं के तहत केस दर्ज… पुलिस ने धारा: 115(2), 126(2), 351(2), 191(2), 190 (BNS) और आर्म्स एक्ट की धाराएं 25, 27, 54, 59 के तहत एफआईआर दर्ज की है।