चंडीगढ़ में AP ढिल्लों के शो से पहले अलर्ट:NIA का पंजाब पुलिस को इनपुट, पंजाबी कलाकारों पर हमले की आशंका; सुरक्षा बढ़ाई

चंडीगढ़ में मशहूर पंजाबी गायक और रैपर एपी ढिल्लों के शो से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने पंजाबी कलाकारों पर हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 रैली ग्राउंड पर दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के इनपुट के बाद एपी ढिल्लों के शो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनआईए ने पंजाब पुलिस को इनपुट दिया है, जिसमें पंजाबी कलाकारों पर हमले की आशंका जाहिर की गई है। पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस से साझा की जानकारी साथ ही पंजाब पुलिस ने यह जानकारी चंडीगढ़ पुलिस के साथ भी साझा की है। इसके बाद से पुलिस ने एपी ढिल्लों के शो की सुरक्षा बढ़ा दी है। शहर के बाहरी इलाके में कार्यक्रम आयोजित होने के बावजूद यहां उतनी ही संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जितने दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के लिए थे। यह सुनिश्चित करना कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल तक न पहुंच सके। इसके लिए तीन से चार किलोमीटर दूर एक पार्किंग स्थल भी बनाया गया है, जहां शटल बस सेवा की मदद से ही पहुंचा जा सकता है। 4 डीएसपी और 6 इंस्पेक्टर सुरक्षा में रहेंगे तैनात सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार डीएसपी और छह इंस्पेक्टर भी तैनात किए गए हैं। शुक्रवार को डाक दस्ते द्वारा कार्यक्रम की सुरक्षा का निरीक्षण भी किया गया। रैली स्थल के सभी द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही एनआईए के इनपुट के बाद मोहाली स्थित होमलैंड सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। इस सोसायटी में बड़ी संख्या में पंजाबी कलाकार रहते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *