रांची | चंद्र शेखर तिवारी ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक तकनीकी का पदभार संभाला लिया है। नवंबर 2024 में लोक उद्यम चयन बोर्ड द्वारा चन्द्र शेखर तिवारी के नाम की अनुशंसा सीसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए की गई थी। 28 फरवरी को कोयला मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया। आदेश जारी होते ही उन्होंने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। चंद्र शेखर तिवारी सीसीएल में ही महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। बताया गया है कि चंद्रशेखर तिवारी कोयला खनन में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।