कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र के चंबल की छोटी पुलिया पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें कुछ कोटा के निवासी तो कुछ मध्य प्रदेश के शिवपुरी से हैं। सभी खाटू श्यामजी दर्शन कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही नयापुरा पुलिस, नगर निगम की गोताखोर टीम और स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। फिलहाल स्कॉर्पियो को बाहर निकालने का काम जारी है, और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। नयापुरा थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि गाड़ी में सवार गिरिराज ओझा और नरेश ओझा सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। यह लोग खाटू श्यामजी के दर्शन से लौट रहे थे, तभी पुलिया पर वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। आपको बता दें, इसी पुलिया पर पहले भी एक कार गिर चुकी है, जिसमें दूल्हा समेत उसके साथी की मौत हो गई थी।


