चंबा में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 8 लाख रुपए की ठगी होने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने पुलिस थाना चंबा पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। चंबा पुलिस ने आरोपी को पुलिस थाना में तलब कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला बीते करीब 8 महीने से चंबा शहर के मोहल्ला सुल्तानपुर में बैठकर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाता रहा। अब प्रभावितों ने अपने खून पसीने की कमाई को वापस पाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि यह शातिर बेरोजगारों को हिमाचल और बाहरी राज्यों में सिक्योरिटी गार्ड व अन्य नौकरियां दिलाने के नाम पर पैसे ले रहा था। साथ ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हिमाचल में भी सरकारी नौकरियां को लगवाने के एवज में हजारों रुपए ले रहा था। आरोपी ने फोन उठान किया बंद
बेरोजगारी की मार झेल रहे जिला चंबा के युवा इस जालसाज के झांसे में आ गए और उन्होंने नौकरी पाने की चाह में हजारों रुपए जमा करवाएं। बार-बार कोई ना कोई बहाना बनाकर यह आरोपी उन्हें छलता रहा लेकिन बाद में जब उसने फोन उठाना बंद कर दिया और साथ ही मैसेज करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। तो इस पर शंका होने पर लोगों ने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि उनके साथ ठगी हुई है। वह साजिश का शिकार हुए हैं। यही वजह रही की अब उन्होंने पुलिस थाना चंबा में अपने साथ ठगी होने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाना चंबा प्रभारी संजीव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है।