चचाई पुलिस ने अपहृत नाबालिग बच्ची को दस्तयाब कर किया परिवार को सुपुर्द
चचाई। दिनांक 20 अप्रैल 2025 को फरियादी सुखदीन सिंह चौकी देवहरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बच्ची पूजा सिंह परिवर्तित नाम दिनांक 16 अप्रैल 2025 को सुबह 10.00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है हो सकता है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक बच्ची उम्र 17 साल 9 माह को बहला फुसलाकर भगा ले गया हो रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 73/25 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, एसडीओपी अनूपपुर सुमित क्रिकेट्टा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर साइबर सेल के माध्यम से पता तलाश कर इंदौर पीथमपुर से दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द किया गया है, उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, चौकी प्रभारी देवहरा रंगनाथ मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक नागेश सिंह, प्रधान आरक्षक जय बहादुर सिंह, आरक्षक सत्यम गौतम, महिला आरक्षक उषा सिंह, साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।