चरखी दादरी स्पेशल स्टाफ ने पुलिस टीम को देखकर अवैध शराब से भरी गाड़ी छोड़कर भागने के आरोपी ड्राइवर को पकड़ा है। यह गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई थी। पुलिस ने मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गांव मानकावास निवासी युवक अवैध शराब बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गांव मानकावास के समीप पहुंची तो सामने से एक लाल रंग की गाड़ी आती दिखाई दी। शक होने पर पुलिस टीम ने उस गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी को वहां से गलियों में भगा कर ले गया। पुलिस टीम ने उस गाड़ी का पीछा किया तो वह गाड़ी को गांव के अन्दर गली में छोड़कर भाग गया। अवैध शराब भरी थी गाड़ी पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली। जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी। गाड़ी से 6 पेटी देसी शराब माल्टा मस्ती व 2 पेटी अध्धा शराब माल्टा मस्ती बरामद हुई। पुलिस टीम ने गाड़ी और अवैध शराब को अपने कब्जे में लिया व बरामद गाड़ी के मालिक का पता कर उससे चालक के बारे में पूछा। 4 साल पहले चोरी हुई थी गाड़ी गाड़ी मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी गाड़ी 2021 में ही चोरी हो गई थी। जिसकी चोरी का मुकदमा थाना द्वारका साउथ दिल्ली में करवा रखा है। हेड कॉन्स्टेबल ओमबीर ने थाना द्वारका से चोरी हुई गाड़ी की एफआईआर की कॉपी प्राप्त की। स्पेशल स्टाफ दादरी ने मानकावास निवासी अंकित को काबू कर बरामद शराब व गाड़ी के बारे में पूछताछ की। अंकित ने पुलिस को बताया कि वह अवैध शराब बेचता है और उस दिन भी लाल रंग की गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जा रहा था। पुलिस को देखकर वह गाड़ी छोड़कर भाग गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।