चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की गई

राजनांदगांव| अपनी एक सूत्रीय शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से हड़ताल पर डटे पंचायत सचिवों ने आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार की है। उन्होंने 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव के कार्यक्रम को संशोधित किया है। पंचायत सचिव 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक जनपद स्तर पर हड़ताल करेंगे, 7 अप्रैल को जिला स्तर पर रैली निकाली जाएगी। कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 8 को जनपद स्तर में नगाड़ा बजा कर प्रदर्शन किया जाएगा। 9 को रामायण पाठ कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 10 को हड़ताली स्थल में महावीर जंयती मनाई जाएगी। 11 को क्रमिक भख हड़ताल करेंगे। 12 को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *