भास्कर न्यूज | कुकदूर प्रयागराज (उप्र) से पंडरिया आ रही बस में एक यात्री की पायल चोरी हो गई। यात्री ने इसकी शिकायत की। बस सुबह साढ़े 9 बजे कुकदूर थाना पहुंची। थाने के गेट पर ही बस को रोक दिया गया। सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। उनके बाद सभी यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई। न तो चोरी हुआ पायल मिला और न ही चोर। बहरहाल, बस फिर अपने गंतत्व के लिए रवाना हो गई।