रांची | मरीज को लेकर रिम्स आने-जाने वाले वाहन सवारों को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रिम्स रोड में नगर निगम के साथ मिलकर चलाए गए अभियान के दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर सजाई गई दुकानों व ठेला-खोमचा को हटाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने अस्थाई रूप से बनाए गए टेंट व तंबू को भी हटा दिया, ताकि वहां से आने-जाने वाले वाहन सवार को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। ट्रैफिक पुलिस ने सभी दुकान संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सड़क पर अतिक्रमण ना करें। अतिक्रमण किए जाने की वजह से एंबुलेंस समेत अन्य गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी होती है।