जांजगीर | चांपा शहर में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। लायंस चौक इलाके में एक किराये के मकान में धर्मांतरण का खेल चलने की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ बाहरी लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, किराये के मकान में 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनके जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के होने की बात कही जा रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस स्थान पर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। उनके हंगामे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और शिकायत सही पाए जाने पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।