सिटी रिपोर्टर | बीकानेर नगर थरपणा उछब समिति की ओर से सोमवार को धरणीधर मैदान में चंदा उत्सव आयोजित किया गया। बीकानेर (पश् चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने परंपरागत चंदा उड़ाकर शहर में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जयघोष के नारे लगाए। विधायक व्यास ने कहा कि बीकानेर के स्थापना दिवस पर चंदा उड़ाने की सदियों पुरानी परम्परा है। इसका निर्वहन यहां किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पतंगबाजी करे लेकिन चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करें। उन्होंने कहा कि यह मूक पक्षियों के साथ इंसानों के लिए भी घातक है। इस दौरान उन्होंने टीम धरणीधर की ओर से आठ हजार पतंगों के वितरण अभियान की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि पतंगें और मांझे बांटना आखातीज की खुशियां बांटने जैसा है। टीम धरणीधर के शेखर आचार्य और दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में इनका वितरण किया जाएगा। चंदा उत्सव सहसं योजक पवन व्यास ने बताया कि चंदे के माध्यम से विभिन्न संदेश दिए गए। नगर थरपणा उछब समिति संयोजक जोगिंदर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में लक्ष्मीनाथ मंदिर में दीपदान का आयोजन भी किया गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा दीप जलाकर नगर स्थापना दिवस की शुभका मनाएं दी गई। सहसं योजक आशा आचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय नगर थरपणा उछब के दौरान देशभक्ति गीत आधारित सांस् कृतिक संध्या और दूसरे दिन वीर रस आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सोमवार को इसका समापन हुआ। सह संयोजक अनिल आचार्य ने आगंतुकों का आभार जताया।


