अबोहर में एक युवक ने मानसिक परेशानी एवं आर्थिक तंगी के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव चार दिन बाद घर के बंद कमरे में मिला। युवक चार दिन पहले ही अपनी ससुराल से यहां पर गर्म कपडे़ लेने आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जम्मू बस्ती निवासी 28 वर्षीय गुरविंदर सिंह के माता पिता की डेथ हो चुकी है। उसके कोई सगा भाई-बहन भी नहीं है। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है, जिसके चलते वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पत्नी के गर्भवती होने के बाद से उसकी पत्नी कुछ महीनों से अपने अपने मायके सिरसा में रह रही थी और वह भी वहीं पर रहने चला गया। पत्नी करती रही फोन 8 दिसंबर को वह अपने और अपनी पत्नी के गर्म कपडे़ लेने के लिए अबेाहर आया था। मानसिक परेशानी के चलते उसने घर में ही पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। चार दिनो तक उसकी पत्नी द्वारा फोन करने पर जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो उसने अपने ताया ससुर के पास फोन किया, जिस पर मृतक का ताया गुरदयाल उनके घर देखने गया तो देखा कि गुरविंदर फंदे पर झूल रहा था। ताया ससुर ने इसकी जानकारी तुरंत मृतक की पत्नी, परिजनों, पुलिस और नर सेवा नारायण सेवा समिति को दी। जिस पर समिति सदस्य राजू चराया, सोनू ग्रोवर तथा सिटी वन के एएसआई सुखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर रही है।