जांजगीर | मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान जांजगीर भाटापारा में 25 से 28 दिसंबर तक चार दिवसीय चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता 7 ए साईड का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 दिसम्बर 2 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े होंगी। इस प्रतियोगिता में लिटिल चैंपियन लीग कम नाक आउट के तहत 12 वर्ष से कम आयु के चार टीम में भाग लेगी। इसी प्रकार से बालिका वर्ग में जांजगीर-चांपा जिले की कुल चार टीमें भाग लेंगी। बालक वर्ग में जांजगीर चांपा से कुल 6 टीम में प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी। इसके अतिरिक्त बालक वर्ग में कोरबा की दो टीम और बिलासपुर की एक टीम में भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट के आधार पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त टीम और खिलाड़ियों को स्वर्गीय शशि शुक्ला स्मृति ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक मैच में सभी खिलाड़ियों को मैंन ऑफ द मैच इनाम दिया जाएगा।