लुधियाना| 4 साहिबजादों के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय हिंदू मंच पंजाब की ओर से अध्यक्ष पवन शर्मा व महासचिव ओपी त्रिपाठी की अध्यक्षता मे दंडी स्वामी चौक में दूध, रस, बिस्कुट का लंगर लगाया। पवन शर्मा ने कहा कि युवाओं को 4 साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इतनी छोटी आयु में इन साहिबजादों ने अपने जीवन की कुर्बानी देकर समाज के उत्थान के लिए योगदान दिया। इस मौके पर यशगिरी, ओपी त्रिपाठी, कमलजीत सिंह रिंकू, राजिंद्र पराशर, जसविंदर सिंह, जसपाल सिंह, विमल हरजाई, उर्मिला शर्मा, ज्योति बजाज, डिंपी चावला, श्री हनुमंत सेवा समिति संगीत परिवार से राजू बांसल, विशाल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।