विक्की कुमार | अमृतसर रामतीर्थ रोड स्थित ट्रांसपोर्ट विभाग के दफ्तर में बनी चालान विंडो पर चालान भुगतने आए लोगों को अब एजेंटों के चंगुल में नहीं फसना पड़ेगा। आरटीओ खुशदिल सिंह ने चालान विंडो को किला गोबिंदगढ़ स्थित अॉटोमेटड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। ट्रैक पर एआरटीओ मनदीप सिंह की देख-रेख में महिला कर्मी कंवलप्रीत कौर को यहां तैनात किया गया है। इस संबंधी सारा रिकॉर्ड उक्त दफ्तर में शिफ्ट करने के निर्देश भी दे दिए गए है। ट्रैक पर एआरटीओ के साथ वाले कमरे में चालान विंडो स्थापित होगी, जिस पर लोग अपना चालान भुगत सकेंगे। बता दें कि रामतीर्थ रोड स्थित दफ्तर में बनी चालान विंडो और बाहर अकसर एजेंट घूमते हुए देखे जा सकते है। यह लोग कई बार चालान विंडो के अंदर भी चले जाते हैं और वहां बैठे कर्मचारियों पर रौब झाड़ते देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो यह एजेंट लोगों से पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाते है और चालान भी नहीं निकलवाते, जिसके चलते चालान भुगतने आया शख्स थक हार कर वापस चला जाता है। सोमवार से चालान विंडो पूरी तरह से शिफ्ट हो जाएगी। आरटीओ खुशदिल सिंह संधू का कहना है कि जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसी मकसद के साथ काम किया जा रहा है। उनका कहना है कि ट्रैक पर एजेंट नहीं घुस पाएंगे, क्योंकि वहां पर सिक्योरिटी गार्ड भी है और वह सिर्फ उन लोगों को ही अंदर जाने देते हैं जिनकी अप्वाइंटमेंट होती है। इसके साथ अब वहां चालान विंडो शिफ्ट होगी तो वहां उन्हें ही जाने दिया जाएगा, जिनके पास चालान होंगे। उक्त दफ्तर में सीसीटीवी भी लगे है और अगर कोई जाता भी है तो उनकी पहचान करके पुलिस कार्रवाई करवाई जाएगी।