चास में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि चिह्नित करें सीओ : डीसी

सिटी रिपोर्टर|बोकारो डीसी अजय नाथ झा ने सोमवार को गोपनीय कार्यालय में चास नगर निगम व नगर परिषद फुसरो के विभिन्न विकास एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त चास संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुसरो के प्रतिनिधि,नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने चास सीओ को निर्देश दिया कि चास नगर क्षेत्र में प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए अविलंब भूमि चिह्नित करें। इस दिशा में कार्यवाही में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। पूर्व में चिह्नित भूमि एसटीपी के लिए उपयुक्त नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गरगा नदी में किसी भी परिस्थिति में शहर का गंदा पानी नहीं जाना चाहिए। शहरी पेयजलापूर्ति योजना की प्रगति पर असंतोष डीसी ने शहरी पेयजलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और शीघ्र तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टैंड निर्माण के लिए भी एक सप्ताह के भीतर उपयुक्त स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव जिला को समर्पित करने को कहा ताकि शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। पूजा सामग्रियों के निस्तारण को लेकर दिया गया जोर डीसी ने कहा कि नागरिकों और अधिकारियों को माइंडसेट बदलने की जरूरत है। निर्देश दिया कि नगर निगम और नगर परिषद सूखा और गीला कचरा पृथक रूप से एकत्र एवं निष्पादित करने की व्यवस्था पर काम कर रहा है। पूजा सामग्री का पर्यावरण अनुकूल निस्तारण हो।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *