भास्कर न्यूज | दुर्गूकोंदल तहसील क्षेत्र में संचालित गोयल ग्रुप के हाहालद्दी माइंस प्रबंधन द्वारा रविवार को ग्राम चाहचाड़ में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया। इसके तहत मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए भूमिपूजन किया गया। चाहचाड़ के आंगनबाड़ी क्रमांक दो की स्थिति कंडम हो चुकी है, जिसके जीर्णोद्धार के लिए ग्राम पटेल जगदीश दुग्गा द्वारा गोयल ग्रुप के माइंस प्रबंधन को आवेदन दिया गया था। गोयल ग्रुप द्वारा रविवार से इस आंगनबाड़ी के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया गया। गोयल ग्रुप के सीनियर मैनेजर लायजन रवि तिवारी ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा क्षेत्र तरह-तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं। संस्थान द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है व शीघ्र ही इसकी मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम पटेल जगदीश दुग्गा, शनि दुग्गा, रामगोपाल, बलीराम दुग्गा के अलावा ग्रामीण तथा गोयल ग्रुप के कर्मचारी रवि तिवारी, बलराम लखेड़ा एवं अरविंद राय मौजूद थे।