रायगढ़| रायगढ़ से बिलासपुर जाने आने वाले यात्रियों को फिर एक बार परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एसईसीआर ने साउथ इस्ट रेलवे के कोलकाता सेक्शन में होने वाले ट्रेक मेटनेंस के कारण बिलासपुर– टाटानगर एक्सप्रेस को 12 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द कर दिया है। इस दौरान ये ट्रेन 27 दिनों तक नहीं चलेगी। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है। रायगढ़ से बिलासपुर के बीच दो फेरे चलने वाली बी– आर, आर–बी मेमू लोकल और झारसुगड़ा से गोंदिया के बीच चलने वाली जेड़ी को तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया गया था। रेलवे द्वार बिलासपुर से टाटानगर के बीच रोजाना चलने वाली बिलासपुर– टाटानगर एक्सप्रेस को भी शुक्रवार 12 दिसंबर से रद्द कर दिया गया है।


