धमतरी| रुद्री स्थित ब्रिलियंट स्कूल में दंत चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. मुरारी वासानी ने स्कूल में पढ़ने वाले 150 बच्चों की दांतों की जांच की। उन्हें दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता की आदतें विकसित करने टिप्स दिए। बच्चों को ओरल हाइजीन के महत्व के बारे में बताया। सही तरीके से ब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन किया। बच्चों को मुफ्त में माउथ वॉश, टूथब्रश भी वितरित किया।