चितरा कोलियरी का उत्पादन बढ़ेगा डेढ़ गुना:2.5 से 4 एमटीवाई होगी क्षमता, कोल इंडिया से मिलेगी मंजूरी

देवघर की एसपी माइंस चितरा कोलियरी का विस्तार होने जा रहा है। वर्तमान में कोलियरी में 2.5 एमटीवाई कोयले का उत्पादन हो रहा है। विस्तार के बाद यह बढ़कर 4 एमटीवाई तक पहुंच जाएगा। सीएमपीडीआई ने इस विस्तार की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब कोल इंडिया से मंजूरी का इंतजार है। विस्तार से न केवल कोयला उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि विस्थापित लोगों को मुआवजा और नौकरी भी मिलेगी। एसपी माइंस चितरा के महाप्रबंधक एके आनंद के अनुसार, पिछले वर्ष कोलियरी ने 16 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले 17.54 लाख टन कोयले का उत्पादन किया। इससे 372 करोड़ का मुनाफा हुआ। इस साल जमीन संबंधी समस्या और ग्रामीणों की वंशावली के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। फिलहाल 10 प्रतिशत निगेटिव ग्रोथ है। विस्तार योजना के तहत दमगढ़ा समेत चितरा मौजा के कुछ घरों को स्थानांतरित किया जाएगा। माइंस का विस्तार सहरजोरी की ओर होगा। 2025-26 में उत्पादन लक्ष्य को बढ़ाया गया है। आउटसोर्सिंग शुरू होने के बाद उत्पादन स्वतः बढ़ जाएगा। कोल इंडिया से मंजूरी मिलते ही विस्तार कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *