चित्तौड़गढ़ में मौसम एक बार फिर बदलाव दिखा रहा है। बुधवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई, जिससे लोगों को ठंड की तुलना में हल्की गर्मी महसूस होने लगी। पिछले कुछ दिनों से पारा ऊपर-नीचे हो रहा था, लेकिन अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया था कि आने वाले दिनों में ठंड का असर थोड़ा कम होगा और तापमान बढ़ सकता है। बुधवार को सुबह से ही धूप निकलने के कारण लोगों को राहत महसूस हुई और दिन का मौसम सुहाना दिखाई दिया। मंगलवार की तुलना में बढ़ा पारा, न्यूनतम तापमान में हुई ज्यादा बढ़ोतरी मंगलवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहा। यह तापमान एक दिन पहले की तुलना में ज्यादा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। यानी दो दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात और सुबह की ठंड पहले की तुलना में कम महसूस हो रही है, जबकि दिन में धूप खिली रहने से मौसम सामान्य बना हुआ है। ठंड कम, लोगों को मिली राहत तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम काफी ठिठुरन महसूस हो रही थी, लेकिन अब धूप निकलने और रात के तापमान में बढ़ोतरी से मौसम थोड़ा आरामदायक हो गया है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों और सुबह जल्दी उठने वाले लोगों को ठंड पहले जैसी नहीं लग रही। हालांकि हवा अब भी ठंडी है, लेकिन धूप के कारण इसका असर कम महसूस हो रहा है। मौसम विभाग का अनुमान – उतार-चढ़ाव जारी रहेगा मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी और ठंड का असर कम होगा। विभाग का अनुमान मंगलवार व बुधवार के आंकड़ों से बिल्कुल सही साबित हुआ है। आने वाले दिनों में भी मौसम में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है। फिलहाल तेज धूप और तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि रात में हल्की ठंडक बनी रह सकती है।


