भास्कर न्यूज | मनेंद्रगढ़ सत्र 2023-2024 में एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के 25 से अधिक विद्यार्थी चित्रकला विषय का अध्ययन कर परीक्षा में शामिल हुए और सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों को विद्यालय के अनुभवी कला शिक्षक राहुल सिंह ने चित्रकला का प्रशिक्षण दिया। लिखित व प्रायोगिक परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त किए गए परीक्षक दिवाकर सरकार ने संपन्न कराया। साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी से व्यक्तिगत रूप से उनके पेंटिंग के बारे में जानकारी ली। एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल कोरिया व एमसीबी जिले का इकलौता विद्यालय है, जहां कला, नृत्य और संगीत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का प्रशिक्षण व परीक्षा केंद्र है। विद्यालय परिवार ने चित्रकला परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।