चिप्स खिलाया, पीठ पर बैठाया…फिर कर दी हत्या:लखनऊ रेलवे स्टेशन पर CCTV में दिखा आरोपी, राजस्थान से मां के साथ आया था बच्चा

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा अपनी मां के साथ स्टेशन के वेटिंग रूम में रुका था। इसी दौरान एक युवक आया और उनके पास बैठ गया। बच्चे को खिलाने लगा। धीरे-धीरे उनसे घुल मिल गया। जब मां सो गई तो मौका पाकर आरोपी बच्चे को लेकर चला गया। इसके बाद बच्चे की हत्या कर रेलवे यार्ड में फेंक दिया। इसका CCTV भी सामने आया है। इसमें आरोपी युवक बच्चे को ले जाते हुए दिख रहा है। दरअसल, राजस्थान के पीलीबंगा की रहने वाली कंचन अपने 5 साल के बेटे विशाल को लेकर ट्रेन से रविवार को लखनऊ पहुंची। यहां से उसे प्रतापगढ़ जाना था इसलिए वह ट्रेन बदलने के लिए वेटिंग रूम में प्रतीक्षा कर रही थी। घटना सोमवार रात 10.30 बजे की है। यार्ड में मिला शव
कंचन की नींद खुली तो बच्चा गायब था। आसपास खोज की तो विशाल नहीं मिला। रात दो बजे कंचन जीआरपी थाने में पहुंची। पुलिस ने बच्चे की तलाश की तो यार्ड के पास बच्चे का शव मिला। पुलिस ने CCTV खंगाला तो इब्राहिम नाम का युवक बच्चे को ले जाता दिखा। पुलिस ने कुछ देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्टेशन के पास घूमता है आरोपी, दरगाह के पास रहता है
GRP ने बताया कि आरोपी इब्राहिम स्टेशन के पास घूमता रहता है। वह दरगाह के पास रहता है। पूछताछ में आरोपी ने कई बार बयान बदला। उसने कहा- बच्चे को मैं दुलार कर रहा था। उसे खिलाया भी। अपने साथ लेकर गया। बच्चा रोने लगा तो उसे चुप कराने के लिए मुंह पर हाथ रखा। वह अचानक बेहोश हो गया और उसे होश नहीं आया। CCTV से हुई आरोपी का पहचान
एसपी GRP प्रशांत वर्मा का कहना है कि आरोपी इब्राहिम लखीमपुर का रहने वाला है। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्लेटफॉर्म की जांच की गई। सीसीटीवी खंगाले तो यार्ड के पास बच्चे का शव बरामद हुआ। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। यह खबर भी पढ़ें…
लखनऊ में पार्किंग के नाम पर खुले आम लूट:चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए देने पड़ रहे 20 रुपए; 10,000 यात्री परेशान चारबाग रेलवे स्टेशन पर 4 दिसंबर से इंटीग्रेटेड पार्किंग की सुविधा शुरू की गई है। रेलवे अधिकारियों ने नियम बनाया कि प्राइवेट वाहनों को 10 मिनट तक पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन यहां पर पहुंचने वाले प्राइवेट वाहनों से 2 मिनट के लिए 20 रुपए वसूले जा रहे हैं। मंगलवार देर रात दैनिक भास्कर ने पार्किंग और रेलवे के दावे की पड़ताल की। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *