चिरेका की डानकुनी यूनिट ने मई माह में बनाया रिकॉर्ड, 18 इलेक्ट्रिक इंजन बनाए

भास्कर न्यूज | चित्तरंजन चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स की डानकुनी यूनिट ने मई 2025 में नया रिकॉर्ड बनाया। इलेक्ट्रिक लोको असेंबली एंड असिस्टेंट यूनिट ने एक महीने में 18 डब्ल्यूएजी-9एचसी इलेक्ट्रिक इंजन तैयार किए। यह अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इससे पहले नवंबर 2024 में 16 इंजन बने थे। मई में तैयार 18वां इंजन डब्ल्यूएजी-9एचसी 42575 रहा। इसे सफलतापूर्वक रवाना किया गया। यह भारतीय रेलवे के लिए एक और उपलब्धि है। यह प्रदर्शन चिरेका की तकनीकी क्षमता और टीम वर्क का उदाहरण है। डानकुनी यूनिट का यह रिकॉर्ड भारतीय रेलवे के शताब्दी वर्ष के विद्युत कर्षण उत्सव और चिरेका के 75वें स्थापना वर्ष को खास बनाता है। पिछले साल डानकुनी यूनिट ने कुल 156 लोकोमोटिव बनाए थे। महाप्रबंधक विजय कुमार ने पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह सफलता संगठन की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *