‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ को PM मोदी ने किया सम्मानित,:AITT-2025 में आईटीआई मंडी के नवीन और सुंदर नगर के जतिन का देश में परचम

राजकीय आईटीआई मंडी के प्रशिक्षु नवीन शर्मा ने ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (AITT)-2025 में सर्वेयर ट्रेड में 99.25% अंक लेकर उत्तर भारत में पहला स्थान पाया है। इसके लिए विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया है। जबकि आईटीआई (PWD), सुंदरनगर के जतिन डोगरा को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर एवं असिस्टेंट प्रोग्रामर (COPA–VI) ट्रेड में देश में प्रथम स्थान पाया है। नवीन कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील से हैं। उनके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उनके मामा सतीश शर्मा ने उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया। 2023 में प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” के रूप में अपनाया गया। इसमें उन्हें प्रतिमाह चार हजार रुपए मिलता है। नवीन ने 7-8 मई को आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसपर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल और 5100 रुपए देकर सम्मानित किया था। इस समय नवीन एनएसटीआई, कोलकाता से सीआईटीएस में प्रशिक्षण ले रहे हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने नवीन शर्मा और उनके अनुदेशक दिनेश शर्मा को बधाई दी। उन्होंने बताया कि संस्थान 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा पढ़ाई के दौरान 95 प्रतिशत से अधिक हाजिरी वाले प्रशिक्षुओं को प्रदेश सरकार द्वारा 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *