चुनई तिहार 2025:रायपुर आज चुनेगा मैडम मेयर; पार्षद और महापौर के लिए एक ही ईवीएम के जरिए डाले जाएंगे वोट

प्रदेश में मंगलवार को 10 नगर निगमों समेत 173 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान होगा। रायपुर, दुर्ग(ओबीसी) और कोरबा महिला आरक्षित होने से इस बार मैडम मेयर यानी महिला महापौर चुनने जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि जहां नगर निगम हैं, वहां महापौर और पार्षदों के लिए एक ही ईवीएम रहेगी। इसी तरह नगर 49 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षद का वोट एक की ईवीएम में डलेगा। यही व्यवस्था नगर पंचायत में भी होगी। वहां भी नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद का वोट एक ही ईवीएम से डलेगा। कोरबा चुनाव में इस बार एक अनूठी पहल की गई है, जहां मतदान कार्य पूरी तरह से महिला कर्मचारियों को सौंपा गया है। कलेक्टर अजीत वसंत के अनुसार, आईटी कॉलेज से कोरबा नगर निगम, मोंगरा और दीपका के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया। सभी महिला कर्मचारी मतदान केंद्रों पर रात्रि विश्राम करेंगी और अगले दिन सुबह से शाम 5 बजे तक मतदान कार्य संपन्न कराएंगी। आज श्रमिकों को 2 घंटे सवेतन मिलेगा अवकाश: प्रदेश में जहां मतदान होना है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत इस दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूरी है। वितरण केंद्र पर अव्यवस्था, मतदान दल करते रहे इंतजार… नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेशभर में जहां निकाय चुनाव होने हैं, वहां सोमवार को मतदान पेटियों के वितरण की प्रक्रिया चलती रही। रायपुर के सेजबहार में ईवीएम मशीन लेने के लिए मतदान दलों की जुटान हुई। देर शाम तक पोलिंग सामग्री उन्हें दे दी गई। हालांकि इस दौरान भारी अव्यवस्था भी नजर आई। सुबह से पहुंचे मतदान दलों के लोग सामग्री पाने के लिए भटकते रहे। उनका इंतजार इतना लंबा था कि उन्हें मौके ही नाश्ता और भोजन करना पड़ा। इस दौरान एक कर्मचारी गश खाकर भी ​गिर गया। हालांकि तुरंत उसे प्राथमिक उपचार मिल जाने से स्थिति संभल गई। ऊपर सफेद रंग में महापौर/अध्यक्ष, नीचे गुलाबी रंग में पार्षद के लिए वोट डलेगा वोटिंग पर्ची नहीं तो एजेंट के पास जाएं अगर मेरे पास मतदाता पर्ची नहीं है, तो ऐसी स्थिति में क्या होगा?
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता पर्ची का वितरण नहीं किया गया है, तो वोटर लिस्ट में नाम ढूंढ सकते हैं। इसके लिए अपने वार्ड के वोटिंग एजेंट की मदद ले सकते हैं। अगर वोटर आईडी नहीं है तो क्या होगा?
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं। वोटर सर्च में ईपिक नंबर के आधार पर या नाम अथवा मोबाइल नंबर से वोटर लिस्ट में अपना नाम, मतदाता केंद्र, बूथ की जानकारी ले सकेंगे। अगर मेरे पास मतदाता पर्ची है तो क्या कोई भी आईडी चलेगी?
जी हां, निर्वाचन आयोग ने 18 आईडी मान्य की हैं। यदि मतदाता पर्ची है और वोटर आईडी न हो, तो कोई भी आईडी दिखा सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *