गुमला | गुमला चेम्बर की आवश्यक बैठक चेम्बर कार्यालय में चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दमेदर कसेरा ने कहा कि विगत सप्ताह चेम्बर की हुई बैठक में 22 दिसंबर को गुमला चेम्बर का आमसभा की तारीख की घोषणा की गयी थी। परंतु 22 दिसंबर के दिन फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक डाल्टनगंज में होने के कारण तिथि में परिवर्तन करते हुए चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की आम सभा की तिथि में सुधार कर 20 दिसंबर शुक्रवार को निर्धारित किया गया है। आमसभा संध्या सात बजे से गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यालय बस स्टैंड स्थित सिद्धिविनायक होटल में संपन्न होगी। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा की आमसभा में अधिक से अधिक व्यापारी भाग ले। एवं वैसे व्यक्ति चुनाव में भाग लें जो व्यापारी के हितों की रक्षा करने के लिए चेम्बर के कार्यों में समय देने वाले व्यक्ति हों। बैठक में अध्यक्ष दामोदर कसेरा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद केशरी, पवन अग्रवाल, पदम साबू, हिमांशु केशरी, राजेश सिंह, सचिव बबलू वर्मा, आदित्य गुप्ता, गुन्नू शर्मा, अजय सिंह राणा, राहुल केसरी, अजय कुमार धान, गुरमीत सिंह, आनंद गुप्ता, पंकज खंडेलवाल, प्रतीक अग्रवाल उपस्थित थे।