अमृतसर| तर्कशील सोसायटी पंजाब की तरफ से छठी प्रांतीय स्टूडेंट्स जागरूकता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें मिडल से सेकेंड्री ग्रुप के 30 अहम स्थान पानेवालों को सम्मानित किया गया। सम्मान में नकद ईनाम, तार्किक किताबें और प्रमाण पत्र दिए गए। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अमृतसर इकाई सहित पंजाब की 19 इकाइयों को सम्मानित किया गया तथा इकाई प्रधान जसपाल बासरके, प्रिंसिपल मेला राम, एडवोकेट अमरजीत बाई, प्रांतीय नेता सुमीत अमृतसर, परमजीत सिंह, रमेश जैन और दमनजीत को अमृतसर यूनिट द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा बारहवीं कक्षा में पंजाब से दूसरा स्थान हासिल करने वाले आत्म पब्लिक स्कूल इस्लामाबाद, अमृतसर के छात्र नमन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लेखक एवं चिंतक डॉ. हरविंदर भंडाल ने अपने विचार रखे।