भास्कर न्यूज | कांकेर कांकेर चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई। चुनाव में अब दो पैनल आमने-सामने हो गए हैं। 6 सालों बाद हो रहे चुनाव को लेकर व्यापारियों में उत्साह है। मतदान 6 दिन बाद 17 दिसंबर को होगा। दोनों पैनलों के उम्मीदवारों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रसार में झोंक दी है। अब अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला अनूप शर्मा व महिपाल मेहरा के बीच है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रवि लालवानी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। तीन उपाध्यक्ष पदों के लिए पांच प्रत्याशी गफ्फार मेमन, सुनील पटेल, अजय गुप्ता, उदय प्रकाश शर्मा व राकेश आहूजा मैदान में हैं। महामंत्री पद उम्मीदवार मुरली लालवानी के नामांकन वापस लेने के बाद इस पद के लिए अनुराग उपाध्याय तथा दिनेश रजक के बीच सीधा मुकाबला होगा। मंत्री पद के उम्मीदवार प्रदीप साहू ने भी नामांकन वापस ले लिया। मंत्री के तीन पदों के लिए निर्मल विश्वास, गजेंद्र तिवारी, मो शकील, सन्नी खटवानी तथा मनीष देवनानी के बीच मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए लतीफ मेमन तथा सचिन गिडलानी मैदान के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है। चुनाव अधिकारी नवीश चतुर्वेदी ने बताया चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतीपूवर्क से की जा रही है। मतदान 17 दिसंबर को पुराना कम्युनिटी हाल में सुबह 8 बजे से शुरू होगा।