बठिंडा | थाना सिविल लाइंस पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिलों समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अकाश कुमार वासी धोबियाना बस्ती बठिंडा मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का आदि है। पुलिस ने आरोपी को मच्छी चौंक बठिंडा के पास से काबू कर उसके कब्जे से बिना नंबर का एक मोटरसाइकिल बरामद किया । इसी तरह एक अन्य मामले में सिटी रामपुरा पुलिस को मुखबरी हुई कि राहुल वासी मंडी रामपुरा मोटरसाइकिल चोरी कर बेचता है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से 1 मोटरसाइकिल जिस पर जाली नंबर प्लेट नंबर पी.बी.03ए.बी.3787 लगी हुई थी बरामद किया है।