भास्कर न्यूज| लुधियाना हैबोवाल कलां स्थित सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार मंगल उत्सव के अवसर पर सामूहिक रूप से 4794 श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। इस धार्मिक आयोजन में मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में शृंखलाबद्ध हवन यज्ञ और संध्या चौकी का आयोजन हुआ। प्रातः काल मंदिर में 1242वां हवन यज्ञ यजमान मुकेश अंजलि गांधी परिवार, सुशील कुमार परिवार और नितिन कुमार परिवार द्वारा पूर्ण विधि विधान से किया गया। यज्ञ में परिवारों ने आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। हवन यज्ञ को मंदिर के पंडितों–पंडित विष्णु, पंडित देवी दयाल, पंडित रामजी, पंडित संजय, पंडित सुरेश और पंडित नारायण ने विधिपूर्वक संपन्न कराया। संध्या चौकी के अवसर पर भजन गायिका सोनिया रूहानी ने भजनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर परम भगत परमिंदर मेहता और सुषमा मेहता परिवार के साथ उपस्थित हुए। साथ ही मुकेश अंजलि परिवार और जतिंदर कुमार परिवार ने अपने पुत्रों के जन्मदिवस पर परिवार की ओर से रात्रि लंगर सेवा का आयोजन किया। मंदिर ट्रस्ट ने मुख्य मेहमानों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्य आयोजक अमन जैन ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन से मन को शांति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इस मौके पर अमन जैन, ऋषि जैन, अनुज मदान, सोमनाथ मर्कन, सौरव जैन, ज्योति गुप्ता, अरविन्द टिल्लू, राहुल हांडा, कुमार शंकर, विक्रम गुप्ता, राजिंदर गुप्ता, सतीश डंग, अश्वनी मग्गू आदि उपस्थित थे।